अल्मोड़ा जिला कारागार में अपराधियों तक मोबाइल फ़ोन पहुँचाने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। विगत दिनों हुए जिला कारागार प्रकरण में 4 अक्टूबर को पंजीकृत मामले में अल्मोड़ा पुलिस की गहन पूछताछ में एक फार्मसिस्ट एवं एक बारबर को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया मामले में दो व्यक्तियों की आज 11 अक्टूबर को गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें अंकुर चौहान जिला कारागार में फार्मसिस्ट एवं रहमान बारबर का काम करता है। अंकुर द्वारा एक मोबाईल फोन रेडमी का तथा रहमान द्वारा की-पैड मोबाईल कलीम को पहुँचाया गया था।

अभियुक्त गणों की निशानदेही पर खरीदे गये मोबाईल फोन की रसीद बुक बरामद की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- अंकुर चौहान पुत्र श्री राम कुमार चौहान, निवासी-ग्राम बौंगला, पो0 व थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार
2- रहमान उम्र- 30 वर्ष पुत्र उस्मान खान निवासी- दुगालखोला (केन्ट) अल्मोड़ा

गिरफ़्तारी टीम में ये रहे शामिल-
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार।
2- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा कोतवाली अल्मोड़ा।
3- का0 अशोक कम्बोज।
4- का0 खुशाल राम।