तारकोल चोरी में 7 गिरफ्तार
नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने तारकोल चोरी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के कोलतार के 35 ड्रम बरामद किए हैं। साथ ही चोर वाहन भी कब्जे में लिया है। आरोपी यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं।
एएसपी राजन सिंह ने पत्रकार वार्ता में तारकोल चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार अक्तूबर को केंद्र सिंह राणा ने नई टिहरी थाने में तारकोल से भरे ड्रम चोरी होने की शिकायत की थी। उनकी फर्म नई टिहरी-बुडोगी सड़क पर डामरीकरण का काम कर रही है। बीती 3 अक्टूबर को चोरों ने 14 तारकोल के ड्रम चोरी कर लिए। वहीं, सुरेश डोभाल ने भी तारकोल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी कि ढुंगीधार में जिला पंचायत को जाने वाली सड़क पर 60 ड्रम तारकोल रखे हुये थे। इनमें 11 ड्रम तारकोल चोरी हो गए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने तारकोल चोरी के मामले में टीम गठित की। टीम ने जांच पड़ताल के बाद रानीचौर-गजा रोड पर तीन पिकपअ वाहनों को चेकिंग के लिए रोका। इनके साथ एक आल्टो कार भी चल रही थी। पिकअप वाहनों में 35 ड्रम तारकोल रखे गए थे। एएसपी राजन सिंह ने बताया कि चारों वाहन में सात लोग सवार थे। जो वाहनों में रखे तारकोल के कागजात नहीं दिखा पाए। पूछताछ में आरोपितों ने दोनों चोरों में शामिल होना स्वीकारने के साथ ही रुद्रप्रयाग से भी 10 ड्रम तारकोल चोरी करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना रुद्रप्रयाग पुलिस को दे दी गई है।