अफसर चारधाम डयूटी पर, मिलावटखोरी पर कैसे लगेगी रोक

 रुडकी। हरिद्वार जिले में मिलावट खोरों पर निगाह रखने की जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा विभाग के दो निरीक्षकों पर रह गयी है। ऐसे में विभाग मिलावट खोरों पर नकेल कैसे कसेगा यह बड़ा सवाल है। रुड़की के खाद्य निरीक्षक की ड‌यूटी उत्तरकाशी चारधाम यात्रा में हो गई है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मंगलौर में कुट्टू के आटे के पकवान खाने से बीमार होने की घटना की सूचना तक नहीं है।
पहले नवरात्र पर मंगलौर में कुट्टू के आटे के पकवान खाने से दो लोग बीमार हो गए थे। जिनका इलाज रुड़की के एक निजी अस्पताल में हुआ था। जो कि अब ठीक होकर वापस घर भी आ चुके हैं। लेकिन जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस घटना की सूचना तक नहीं है। शनिवार को जब इस घटना के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। जिले में अभी तक मात्र तीन खाद्य निरीक्षकों की तैनाती थी। जबकि रुड़की में तैनात खाद्य निरीक्षक की तैनाती 22 अक्तूबर तक चारधाम यात्रा में कर दी गयी है। इतने बड़े जिले में त्योहारी सीजन पर विभाग किस तरह से मिलावट खोरों पर नकेल कस पाएगा। पिछले साल नवरात्र में कुटटू के आटे से बने पकवान खाने से रुड़की, मंगलौर आदि क्षेत्र में 100 से अधिक लोग बीमारी हो गए थे।