जमीनी विवाद में महिला से मारपीट

रुडकी। जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों ने महिला के साथ अभद्रता तथा अश्लीलता की विरोध में जब उसका पुत्र बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर एक महिला सहित चार नामजद व अन्य 15 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट तथा बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।स्थानीय मोहल्ला पठानपुरा निवासी सईदा खातून द्वारा करीब 10 वर्ष पूर्व लंढौरा रोड चुंगी नंबर 3 के निकट मोहल्ला टोली में एक प्लॉट खरीदा था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। इस मामले को लेकर लगातार वार्ताओं का दौर भी चला। साथ ही यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन रहा न्यायालय द्वारा दूसरे पक्ष द्वारा लिए गए स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद आरोपियो से जमीन खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन आरोपी उसके बाद भी जमीन खाली नहीं कर रहे थे। पुलिस को दी गई तहरीर में पीडि़ता ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह अपनी जमीन पर पहुंची तथा उसने आरोपियों से जमीन खाली करने के लिए कहा इस पर आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसके साथ अश्लीलता भी की खबर सुनकर उसका पुत्र विशाल हैदर अपनी मां को बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपियो ने एक राय होकर उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान ने बताया कि पीडि़ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद शादाब, लुकमान, खैरुन्निसा निवासी मौहल्ला नया बांस बाहर किला मंगलौर तथा अय्यूब व कयूम निवासी मलकपुर तथा 15 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *