
पिथौरागढ़। चौकोडी में युवाओं को दिए जा रहे भर्ती प्रशिक्षण का समापन हो गया। उत्तराखंड पुलिस के पूर्व आईजी एवं जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने द एशियन एकेडमी में बारह दिन का शिविर लगाकर निशुल्क फौज में भर्ती करने के लिए प्रशिक्षण दिया। पुलिस भर्ती, वन आरक्षी, पटवारी भर्ती का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मर्तोलिया ने कहा कि पहाड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। सिर्फ उनको सही मार्गदर्शन करने की जरूरत है।ताकि वह कामयाबी हासिल कर सकें।उन्होंने कैंप मे प्रशिक्षण ले रहे सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री श्री1008 महामंडलेशर स्वामी विवेकानंद ने युवाओं से नशे से दूर रहने को कहा । शिविर में बेरीनाग,डीडीहाट, मुनस्यारी, धारचूला, तल्ला जोहार, बरम ,गंगोलीहाट, पिथौरागढ, और कपकोट के 100 लडके व लडकियों ने प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व डी आई जी भूपाल सिह मर्तोलिया, भगवती धर्मशत्तू, हरीश धर्म शत्तू, रतन सिह देव, सुरेश पाठक, गोविंद रावत, अमित पाठक, नंन्दन कोरंगा जुटे रहे।





