कल खुलेगा देहरादून के दोहरे हत्याकाण्ड से पर्दा
देहरादून। राजधानी के प्रेमनगर में हुए डबल मर्डर के मामले में दून पुलिस की तफ्तीश अब खुलासे की ओर बढ रही है। दून पुलिस की कठिन मेहनत व सभी एंगल पर जांच में आखिरकार 48 घंटों के बाद मामला खुलने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मर्डर के पीछे रोजगार यानि नौकरी हासिल करना वजह बना है।
इतना ही नही मृतका यानि मकान मालकिन उन्नति शर्मा की नजर पडने के कारण ही आरोपी ने सुबूत मिटाने की दिशा में मकान मालिकन को भी मौत के घाट उतारा दिया था। सूत्रों की मानें तो आरोपी इस कोठी में नौकरी करना चाहता था। लेकिन मौजूदा घरेलू नौकर राजकुमार थापा के कारण उसे नौकरी नही मिल पा रही थी।
दोहरे हत्याकांड से सनसनी: मकान मालकिन और नौकर की हत्या, लहुलुहान मिले शव
घटना के दिन आरोपी सिर्फ घरेलू नौकर राजकुमार थापा को ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन उन्नति शर्मा की उस पर नजर पड गई। आरोपी पहले भी उसी मकान में नौकरी मांगने के सिलसिले से आ चुका था। लिहाजा डर में उसने उन्नति शर्मा पर भी वार कर मौत के घाट उतार दिया है।
आरोपी का नाम आदित्य बताया जा रहा है हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नही मिल सकी है। माना जा रहा है कल तक पुलिस विधिवत रूप से मामले का खुलासा कर सकती है।