विधायक नेगी ने वात्सल्य योजना के चेक बांटे
नई टिहरी। विकास खंड जाखणीधार में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोरोना में अनाथ हुये 20 परिवारों को चेक एवं प्रमाण पत्र बांटने का काम टिहीर विधायक डा धन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि कोरोना की मार प्रदेश में हर किसी को प्रभावित किया है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अनाथ हुये बच्चों को प्राथमिकता पर रखते हुये वात्सल्य योजना की शुरूआत की है। जिसका लाभ सीधे बच्चों को उनकी शिक्षा-दीक्षा व खाद्यान्न में दिया जायेगा। कोरोना से हुये नुकसान को लेकर भाजपा सरकार न हर वर्ग तक मदद पहुंचाने का काम किया है। सभी व्यापारियों व व्यवसासियों को राहत देने के साथ ही कोरोना में काम करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि देने का काम किया जा रहा है। वात्सल्य योजना को लेकर प्रदेश सरकार इस कदर संवेदनशील है कि यदि इस योजना के पात्रों को समय पर लाभ न दिया गया तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सरकार कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील बहुगुणा सहित दर्जनों मौजूद रहे।