
रीवा (आरएनएस)। रीवा में हनुमना थानांतर्गत एक गांव में जेल से छूट कर आए जिलाबदर आरोपित की एक जिलाबदर आरोपित की एक नाबालिग के स्वजन ने छेेड़छाड़ के आरोप में जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग आरोपित के गले में बेल्ट डालकर लाठियों से उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। युवक जब रक्तरंजित हो गया तो उसे मौके से भागने को कहा और दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई कर दी। वीडियो करीब दस दिन पुराना है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुधीर यादव (32) पुत्र बलदेव यादव हत्या के प्रयास के मामले मेंं जेल में बंद था। इस घटना के एक सप्ताह पूर्व वह जेल से छूटकर आया था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली नाबालिग से उसने छेड़छाड़ की। जानकारी मिलने पर नाबालिग के पांच-छह स्वजन ने सुधीर यादव को पकड़ा और कमर में बांधे जाने वाले बेल्ट को गले में डालकर लाठियों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। दोनों पक्षों ने अभी शिकायत नहीं की है। वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है। आम जनता से अपील है कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं ले।