प्रवेश तिथि बढ़ाने को आर्यन और एबीवीपी का धरना प्रदर्शन

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश फार्म भरने की तिथि बढ़ाने एवं बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्याथी परिषद एवं आर्यन छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर लिखित में आदेश जारी नहीं हो जाता है वह धरने से नहीं उठेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की विवि के अधिकारियों के तीखी बहस भी हुई। मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय में धमके एबीवीपी व आर्यन कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि छात्र हितों को लेकर गंभीर नहीं है। कई स्कूलों में अभी इंटर की मार्कशीट व प्रमाण पत्र न आने से छात्र स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने से वंचित हैं और विवि प्रवेश तिथि बढ़ाने को तैयार नहीं है। जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निवर्तमान दात्र संघ महासचिव व आर्यन संगठन के प्रदीप रावत, सूरज नेगी, मोहित, अंकुश, कानवीर, रोहित, सक्षम, जगवीर व एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री संदीप राणा, शाश्वत खंडूड़ी, राहुल पंवार, दीपक चौधरी, गौरव मोहन, जसवंत राणा, हितेश पुंडीर, महिपाल, ध्रुव नेगी, अनंत भंडारी ने कहा कि विवि की मनमानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विवि प्रशासन ने प्रवेश तिथि बढ़ाने तथा बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया। मौके पर विवि के कुलसचिव डा. एके खंडूड़ी, अधिष्ठाता कल्याण प्रो. पीएस राणा, मुख्य नियंता प्रो. अरूण बहुगुणा भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!