सेब के सीजन में सड़क किनारे खड़े ट्रकों से गंदगी और सड़क जाम के चलते हो रही दिक्कतें

आरएनएस सोलन(परवाणू):

टर्मिनल मंडी में सेब के सीजन के चलते परवाणू में जाम व लड़ाई-झगड़ों की ख़बरें आम हो जाती है। इस दौरान स्थानीय लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। सड़क के दोनों ओर खड़े सेब के ट्रक व सड़े गले सेबों की गंध से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। गौर हो कि आये वर्ष एपीएमसी आढ़तियों व बागवानों से करोड़ों रूपये की आमदनी वसूल करती है परन्तु उन्हें सुविधाएँ नहीं दी जाती। इस कारण हर वर्ष शहर में सेब सीजन के समय गंदगी व जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। गौर हो कि सेक्टर तीन व छह के बीच नगर परिषद द्वारा खाली जमीन किराये पर दी गयी है तथा गंदगी फ़ैलाने के चलते नगर परिषद ने जमीन के संचालक का 5000 का चालान भी किया है। बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है पर्यावरण की दृष्टि से भी शहर में गंदगी फैलने के बाद भी प्रदूषण विभाग किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं ला रहा है। वहीं नगर परिषद के पास भी इस समस्या से निपटने के लिए शायद चालान के आलावा कोई हल नहीं है। ऐसे में पुलिस विभाग पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है सेब मंडी व सेक्टर 3 व 6 के बीच लगने वाले जाम को लेकर पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता पड़ रही है। इस बारे में डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि जाम को सुचारु करने व मंडी में शांति बनाये रखने के लिए सोलन से 20 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। रोल्टा ने कहा कि लदानियों के झगड़े की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस द्वारा स्थिति पर नज़र रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।