12 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 14 स्थानों पर किया जाएगा टीकाकरण
आरएनएस
राजगढ़। उपमंडल राजगढ़़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 12 अगस्त को विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा स्कूलों व अन्य स्थानों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। नागरिक अस्पताल राजगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अशोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सैर जगास के लोगों के लिए स्वास्थ्य उप-केंद्र पबियाना, ग्राम पंचायत करगाणू के स्वास्थ्य केन्द्र दुधम तथा बद्रीका आश्रम, ग्राम पंचायत राणाघाट के लिए पंचायत घर राणाघाट तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला धाईला देवठी, ग्राम पंचायत कोटलाबांगी के राजकीय प्राथमिक स्कूल शलेच व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लेउ कूफर, ग्राम पंचायत दनच मानवा के राजकीय प्राथमिक स्कूल धनेश्वर तथा मानवा, ग्राम पंचायत नेरटी बघोट के राजकीय प्राथमिक स्कूल उलख कतोगा तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल तीर गनोह, ग्राम पंचायत चंदोल के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चंदोल तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला दराबला में तथा नगर पंचायत राजगढ़ के लिए सिविल अस्पातल राजगढ़ में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी ग्रामवासी, बाहर से आए प्रवासी मजदूर और अन्य लोग जिन्होने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे इन स्थानों पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। डाॅ. ठाकुर ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ लाएं। उन्होंने लोगों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।