मौत के मुँह में गया युवक बचा, देखें वीडियो

टिहरी। एक बड़ी खबर आपको हम बता रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल का एक युवक बहते हुए नाले को पार करते हुए मौत के मुँह में जाने से बाल बाल बच गया। आपको बताते चले कि दरअसल हुआ यूँ कि टिहरी गढ़वाल के थाना थत्यूड़ में सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी रोड पर बिलोन्दी पुल के पास एक युवक बरसाती नाले में बह गया है।

दरअसल सूचना मिली कि यहाँ एक युवक रमेश (35 वर्ष) पुत्र छोटेलाल ग्राम थान थाना थत्यूड़ का निवासी है, सड़क से नाला पार करते समय बरसात के कारण आये पानी के तेज बहाव में बह गया है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया है। 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी थत्यूड़ भिजवाया गया है। युवक की स्थिति सामान्य है।