प्रोफेशनल्स कोर्सेज के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा एचपीयू प्रशासन : एबीवीपी

आरएनएस शिमला।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज परीक्षा सह नियंत्रक का छात्र मांगों को लेकर सुस्त प्रशासन की नाकामी को लेकर विरोध जताते हुए घेराव किया है। इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रतिवर्ष हजारों छात्र दाखिले लेते है ताकि किसी विशेष क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके और भविष्य की अच्छी शुरुआत कर सकें। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीबीए/बीसीए/फाइक्टा/फिक्टम आदि प्रोफेशनल कोर्सेज विश्वविद्यालय में संचालित है, जहां प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते है बीबीए और बीसीए तो महाविद्यालयों में भी चल रहे कोर्स है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है एचपीयू प्रशासन इन छात्रों की कोई सुध नहीं ले रहा है।
विशाल ने कहा कि पिछले बैच के छात्रों के लंबा समय बीत जाने के बाद भी री-अपीयर की परीक्षाओं  के परिणाम घोषित नहीं किए गए है।
उन्होंने कहा कि महज इतने में ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की लापरवाही नहीं रुकती है अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए पदोन्नत के निर्णय के बावजूद भी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक ये तय नहीं किया है की इस छात्रों की परीक्षाएं होनी है या इन्हे अगली कक्षा में पदोन्नति देनी है महाविद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं हो चुकी है लेकिन संबंधित विषयों के छात्रों की न उस समय परीक्षाएं हुई है और न ही विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार की अधिसूचना इन छात्रों को अभी तक जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि छात्रों से परीक्षाओं के नाम पर महज फीस वसूली का काम किया गया है परीक्षा की फीस प्रशासन द्वारा 5000 और 20000 रुपए तक ली गई है लेकिन अभी तक परीक्षाएं नहीं करवाई है और दूसरी तरफ प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेज के दाखिले हेतु आवेदन फॉर्म भरने की निश्चित तिथि समाप्त हो गई है लेकिन प्रोफेशनल कोर्सेज के छात्रों का अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन यही निर्धारित नहीं कर पाया कि आखिर इनकी परीक्षाएं करवानी है या फिर इन्हें पदोन्नति देनी है जिस कारण छात्र आज भविष्य को लेकर मझधार में फसे हुए है।
छात्रों को पूरी तरह से अपंग बनाकर छोड़ दिया है विश्वविद्यालय की सुस्त और लापरवाही ने। इसके अलावा विशाल ने विश्वविद्यालय में संचालित ऑनलाइन ईआरपी प्रणाली का भी जमकर विरोध किया उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा छात्र प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र में विश्वविद्यालय की ईआरपी की गड़बड़ी के कारण है जिसमें अनेकों समस्या है जिस कारण छात्रों का न तो समय से परिणाम घोषित हो पाता है यदि घोषित होता भी है तो उसमें अनेकों अनियमिताताएं देखने को मिलती है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि प्रोफेशनल कोर्सेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की सुध ली जाए और छात्रों का भविष्य ध्यान में रखते हुए छात्रहित में जल्द से जल्द उचित निर्णय लें और ईआरपी प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी संबंधी परेशानियों से छात्रों को न जूझना पड़े। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश के प्रत्येक छात्रों को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय में एकत्रीकरण कर प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।