
देहरादून। रैपिड एक्शन फोर्स रेंज मुख्यालय-3 के तत्वावधान में रविवार को इंटर कॉलेज बालावाला में पौधरोपण अभियान चलाया गया। विघालय परिसर में आरएएफ रेंज मुख्यालय बालावाला के डीआईजी दरबारा सिंह बैंस के साथ आरएएफ के अन्य अधिकारियों, जवानों, स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने 200 पौधों का रोपण किया। आरएएफ डीआईजी डीएस बैंस ने कहा कि यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे भारत में सभी अर्द्ध सैनिक बलों के द्वारा विशाल पौधरोपण अभियान-2021 के रूप में किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से सभी अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरएएफ की मुख्य डयूटी देश में शांति स्थापित करना एवं दंगे-फसाद पर काबू करने की है, लेकिन इसके साथ सामाजिक कार्यों में भी आरएएफ के जवान अपना सहयोग करते हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर आरसीएस नेगी, राधे श्याम, सुजीत नेगी, एसआई विपिन कुमार, पीआर बलोदी, एएन सिंह, भानू प्रताप सिंह नेगी, गजेंद्र चौहान, पार्षद प्रशांत खरोला, प्रधानाचार्य संजय बिजल्वाण, ईश्वर देव बहुगुणा, प्रताप सिंह, सुभाष जोशी, यशपाल सिंह, विनोद प्रसाद उनियाल, दयाल सिंह रावत, शोभा जुगरान, संजू राणा, संजय शर्मा, गणेश प्रसाद समेल्टी, अंकित नेगी, महीपाल सिंह, संगीता थापा तथा सुधीर थापा आदि शामिल रहे।