बच्ची ने लगाई इंसाफ की गुहार

पिता को आत्मघाती कदम उठाने हेतु मजबूर करने वाले दुकान मालिक पर कार्रवाई करने की मांग
ऋषिकेश। एक बच्ची ने उसके पिता को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए दुकान मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को रिया पुत्री बृजपाल, निवासी सुभाषनगर, बनखंडी ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसके पिता ने छह महीने पहले रेलवे रोड पर एक दुकान किराए पर ली थी और वह कॉस्मेटिक का सामान बेच रहे थे। दुकान का अग्रिम किराया भी मकान मालिक को पहले ही दे चुके हैं। आरोप लगाया कि 4 जुलाई को मकान मालिक के आदमी दुकान पर पहुंचे और बकाया किराया जमा करने का दबाव बनाने लगे। उस समय दुकान पर मम्मी और मैं मौजूद थे। मोहलत मांगने पर उन्होंने धक्का मुक्की की और दुकान से बाहर निकाल दिया। रिया ने बताया कि दुकान से बाहर निकालने के बाद दुकान मालिक के आदमियों ने दुकान पर अपना ताला लगा दिया। कोविड कर्फ्यू में दुकान बंद होने और अब दुकान खुलने पर बिक्री नहीं होने से आर्थिक तंगी और दुकान मालिक की प्रताडऩा से क्षुब्ध होकर उनके पिता ने 5 जुलाई को ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर छिडक़र आग लगा ली। आरोप लगाया कि मकान मालिक ने उन्हें आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर किया। एम्स ऋषिकेश से सफदरगंज दिल्ली अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बच्ची को न्याय दिलाएंगे।