मांगों को लेकर टैक्टर-ट्राली में कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

देहरादून। विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन तोमर कार्यकर्ता टैक्टर-ट्रालियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। नारेबाजी करते हुए उन्होंने किसान विरोधी तीनों कानूनों को रद करने, एमएसपी पर कानून बनाने, सिचाईं के लिए नालियों की व्यवस्था करने, किसानों को फ्री बिजली देने, कृषि यंत्रों को टैक्स मुक्त करने, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने, आगामी सत्र में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने और 60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन देने की मांग की। कहना था कि किसान लंबे समय से अपना अधिकार मांग रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया कुलदीप चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव मलिक, प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र तेवतिया, जिलाध्यक्ष संदीप चौहान, नितिन राठी, सुदेश पाल, विवेक बलियान, राज सिंह राणा, चिरंजीव सहगल, बिट्टू शर्मा, रविंदर, सतपाल, सतीश सैनी, पुष्पेंद्र कुमार, अंजू आदि मौजदू रहे।