संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरजौली जट्ट निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री स्वाति का विवाह कोतवाली क्षेत्र के गांव बरहमपुर जट्ट निवासी रोहित के साथ एक वर्ष पूर्व किया था। गुरुवार को अचानक गांव में शोर मचा कि विवाहिता की मौत हो गई है। जिसके बाद गांव के लोग रोहित के घर पर जमा होने लगे। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने मायके में भी सूचना दे दी। सूचना पर मायके वाले मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताई। इसी बीच सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लिया तथा पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। महिला के मायके वाले उसकी मौत को हत्या बता रहे हैं। लेकिन इस संबंध में अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि तहरीर दी जाती है तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।