
ऋषिकेश। नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर बताया है कि उनकी 16 साल की बेटी मंगलवार को शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान शादाब पुत्र असगर निवासी ग्राम एकड़, पथरी, हरिद्वार ने उनकी बेटी को पीछे से जबरन पकड़ लिया। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने उनकी बेटी के साथ मारपीट भी की है। इस हरकत के बाद उनकी बेटी ने घर आकर सारी बात बताई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल छेड़छाड, मारपीट सहित पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन नेगी ने बताया कि मंगलवार शाम आरोपी शादाब को पुलिस ने विस्थापित कॉलोनी, आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार कर लिया। युवक वर्तमान में आईडीपीएल में ही रहता है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।