जेई समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडक़ी। खानपुर के प्रहलादपुर गांव निवासी एक युवक ने जेई समेत सात लोगों पर अपने पिता पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खानपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव निवासी अंकुर पुत्र सनत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 26 जून को उसके पिता और भाई सुमित कुमार खेत में ट्रैक्टर से पानी दे रहे थे। खेत बड़ा होने कारण शाम को देर हो गई। जब वह ट्रैक्टर लेकर वापस घर आ रहे थे इसी दौरान गांव के सोमबीर उर्फ सोनवीर, सोनू, गौतम, राजकुमार, अनुराग, हिमांशु और संदीप ने उसके पिता को गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसके पिता और भाई ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उन्होंने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसके पिता की हाथ की उंगलियां कट कर गिर गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुऐ फरार हो गए। खानपुर एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि सभी सातो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार हरिद्वार सिंचाई विभाग में जेई के पद पर तैनात है। जेई पर भी पीडि़त के पिता के साथ धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगा है।


error: Share this page as it is...!!!!