संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास विषय पर एक सप्ताह की ई-कार्यशाला आयोजित
बद्दी। महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलाॅजी व महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली के सहयोग से संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास विषय पर एक सप्ताह की ई-कार्यशाला का आयोजन किया गया।
समापन समारोह के आरम्भ में पीसीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक व ई-कार्यशाला के संयोजक प्रो. विशाल कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता और ई-कार्यशाला में शामिल गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियो का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके गुप्ता ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजन टीम की सराहना की और बधाई दी। उन्होने छात्रों को अपने कैरियर में सफल होने के लिए नियमित रूप से इस प्रकार की कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि इस कार्यशाला में बहुत ही महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित किये गया है जो वर्तमान समय की मांग है। इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप से आमंत्रित डा. रजनी मल्होत्रा ढीगरा, प्रिंसिपल, विधि विभाग, महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने कार्यशाला के आयोजन पर बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय को समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए ताकि छात्र इस प्रतिस्पर्धी समय में अपनी क्षमता बढा सके। डा. रवि मिश्रा प्रध्यापक महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय व कार्याशाला के सचिव ने कार्यशाला की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की और विश्वविद्यालय के आमंत्रित विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के प्रध्यापकों द्वारा आयोजित विभिन्न सत्रो का विवरण दिया। धन्यावाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की प्रध्याापिका डा. रितिका सूद ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलाॅजी व महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली के प्रध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।