कोरोना जांच फर्जीवाड़ा

फर्म और लैब संचालक से आज आमने-सामने पूछताछ करेगी एसआईटी

हरिद्वार। कुंभ के दौरान कोरोना जांच को लेकर हुए घोटाले की जांच कर रही एसआईटी पहली बार फर्म और लैब संचालक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। सोमवार को एसआईटी मैक्स के पार्टनरों और लाल चंदानी लैब के संचालकों का आमना-सामना कराएगी। दोनों एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। कोरोना जांच में फर्जीवाड़े के बाद एसआईटी की टीम कई दिनों से लगातार बयान दर्ज कर रही है। लेकिन घोटालेबाज का पता नहीं चल पा रहा है। एक दूसरे पर फर्म और लैब् आरोप लगा रही है। सीएमओ हरिद्वार डॉ. एसके झा, मेलाधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सेंगर व कोविड सेल के नोडल प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र त्यागी से भी पूछताछ की जा चुकी थी। फर्म मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के पार्टनरों, नलवा लैब हिसार के संचालक व डॉक्टर लालचंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के संचालकों से भी पूछताछ हो चुकी है। लेकिन एक दूसरे पर आरोप लगाये जा रहे हैं। फर्म लैब पर तो लैब संचालक फर्म पर आरोप लगा रहे है। सोमवार को फर्म और लैब के संचालकों को एसआईटी ने आमने-सामने बैठकर पूछताछ का फैसला लिया है, ताकि आरोपों की सच्चाई सामने आ सके। सोमवार को होने वाली पूछताछ के लिए दोनों को ही एसआईटी पहले ही बता चुकी है। रोशनाबाद स्थित एसआईटी कार्यालय में यह पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी राजेश साह ने बताया कि लैब और फर्म संचालक को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।