ललित ज्याला का सामान और डीएनए सैम्पल लेने पुलिस गुजरात रवाना

रुद्रपुर। बनबसा निवासी प्रॉपटी डीलर की हत्या समेत 16 मुकदमों में नामजद फरार चल रहे ललित ज्याला की खुदकुशी के मामले में परिवार का कोई भी सदस्य शव और उसका सामान लेने गुजरात जाने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मृतक की तलाकशुदा पत्नी के अलावा उसकी बहनों को भी शव और उसके सामान को साथ लाने के लिए साथ चलने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने भी जाने से मना कर दिया है। अब पुलिस गुजरात रवाना हो रही है। प्रॉपर्टी डीलर सूरज चंद की हत्या के मास्टर माइंड ललित ज्याला ने गुजरात के जामनगर में एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गुजरात पुलिस को ज्याला का शव किराए के मकान में मिला है। गुजरात पुलिस ने मामले की सूचना खटीमा पुलिस को बुधवार देर शाम दी। फोटो से ज्याला की शिनाख्त उसकी तलाकाशुदा पत्नी ने की है। खटीमा पुलिस के प्रयासों के बावजूद ज्याला का कोई भी परिजन गुजरात जाने को तैयार नहीं है। एसएसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण ने कहा गुजरात पुलिस स्वयं जाएगी और वहां से ज्याला का डीएनए सैंपल लायेगी। उसका वहां पड़ा हुआ सामान पंचनामे के दस्तावेज पुलिस लेकर आएगी। इसके अलावा ज्याला के वहां रुकने, फर्जी वोटर आईडी और अन्य सामान लेकर आएगी। ज्ञात हो सूरज हत्याकांड में शामिल ज्याला के सह अभियुक्त अभी जमानत पर रिहा हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!