काशीपुर। रोड किनारे खड़े ग्रामीण की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना में मौत से ग्रामीण के घर में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अकबर अली(42)पुत्र जफर अली गांव में खड़ा था। बताते हैं अचानक तेज गति से आये ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीण उसे एक निजी क्लीनिक पर ले गए। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर आई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, हादसे की सूचना पर विधायक आदेश चौहान ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। अकबर अली ने अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोजा बिलखता छोड़ा है। मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Posted inऊधम सिंह नगर