राशन कार्ड ऑनलाइन करने को शिविर का आयोजन किया

विकासनगर। दुर्गत तहसील त्यूणी में मंगलवार को खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे चार सौ से अधिक ग्रामीणों के राशन कार्ड ऑनलाइन किए गये। मंगलवार सुबह त्यूणी में आयोजित ऑनलाइन राशन कार्ड शिविर का शुभारम्भ सहायक खाद्य पूर्ति अधिकारी जितेन्द्र जोशी ने किया। उन्होंने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीणों की राशन सम्बंधी समस्याएं भी सुनी। इसके बाद शिविर में पहुंचे ग्रामीणों के राशन कार्ड ऑनलाइन किए गये। सहायक पूर्ति अधिकारी जितेन्द्र जोशी ने बताया कि क्षेत्र के सैंकड़ों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन दर्ज नहीं होने से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा था। ग्रामीणों ने गत सप्ताह क्षेत्र भ्रमण पर आए खाद्यपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत से इसकी शिकायत की थी। जिसपर उनके निर्देशानुसार क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। शिविर में राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर चौहान, प्रदीप चौहान, दीपक, अमित, दिनेश, राहुल आदि ने सहयोग प्रदान किया।