सरयू में गिरने से बाल-बाल बचीं 108 एंबुलेंस

बागेश्वर। लोगों की जीवन दायिनी 108 एंबुलेंस सरयू में जाने से बाल-बाल बच गई। विकास भवन के समीप बैक करते समय वाहन का टायर नाले में चला गया और एंबुलेंस हवा में लटक गई। हादसे के वक्त वाहन में चालक ही था। बाद में पुलिस ने लोनिवि की क्रेन मंगाकर एंबुलेंस को निकाला। पुलिस के अनुसार 108 एंबुलेंस का चालक शनिवार को एंबुलेंस का टायर बदलने के लिए जा रहा था। विकास भवन के समीप बैक करते समय वाहन का टायर नाले में फंस गया और एंबुलेंस हवा में लटक गई। चालक ने ब्रेक लगाकर खुद वाहन से नीचे उतर गया। गनीमत रही कि एंबुलेंस सरयू नदी में नहीं गिरी। सूचना पर पुलिस ने रेक्स्यू चलाया और एंबुलेंस को क्रेन की मदद से निकाला। हादसे के वक्त वाहन में चालक के अलावा कोई नहीं था।