बाजार खुलने पर व्यापारी नेताओं को दी बधाई

हरिद्वार। बाजार खुलने पर व्यापारियो ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल, महामंत्री संजय त्रिवाल, महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी को बधाई दी है। कोरोना की दूसरी लहर आने पर कोविड क्रफ्यू लगाए जाने के बाद बुधवार को सभी दुकानें खुलने पर व्यापारियों ने खुशी जताते बाजार खुलवाने के लिए संघर्ष करने वाले व्यापारी नेताओं डा.नीरज सिंघल, संजय त्रिवाल व सुनील सेठी फूलमालाएं पहनायी और मिठाई खिलाकर बधाई दी। व्यापारियों ने कहा कि बाजार खोलने और राहत पैकेज की मांग को लेकर तीनों व्यापारी नेताओं ने लगातार संघर्ष किया। व्यापारियों हितों के लिए आवाज उठाने पर उन पर मुकद्मे भी दर्ज हुए। लेकिन तीनों ने बिना डरे व्यापारी हितों के लिए संघर्ष जारी रखा और उनके संघर्ष की जीत हुई। व्यापारियों ने अपनी और से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। डा.नीरज सिंघल, संजय त्रिवाल व सुनील सेठी ने कहा कि अभी व्यापारियों की आधी जीत हुई है। राहत पैकेज जारी होने और चारधाम यात्रा शुरू होने पर ही पूरी जीत होगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और उत्तराखण्ड का पूरा व्यापार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। एक वर्ष से भी अधिक समय से लॉकडाउन व ट्रेनों का संचालन नहीं होने से यात्री नहीं आ पा रहे हैं। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सभी व्यापारियों के सहयोग से ही सप्ताह में तीन दिन बाजार खोले जाने की अनुमति मिली है। इसके लिए सभी व्यापारी बधाई के पात्र हैं। चारधाम यात्रा, राहत पैकेज, बिजली, पानी के बिल तथा स्कूल फीस माफी के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इन मांगों को लेकर कोविड क्रफ्यू समाप्त होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान अजय रावल, मनीष गुप्ता, अतुल चौहान, सागर सक्सेना, सुनील केशवानी, मनोज विश्नोई, संदीप कुमार, राजीव गुप्ता, आशीष रावत, शुभम अग्रवाल, राजीव सक्सेना, टिंकू शर्मा आदि व्यापारी शामिल रहे।