लघु उद्योग भारती ने एकत्रित दवाइयों को झंडी दिखाकर किया शिमला रवाना

सोलन(बद्दी)। औद्योगिक संस्था लघु उद्योग भारती हिमाचल इकाई द्वारा कोविड से लड़ने के लिए एकत्रित की गई दवाईयों के ट्रक को सोमवार को राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा व उप निदेशक उद्योग विभाग संजय कंवर ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर सीएम राहत कोष के लिए शिमला रवाना किया। लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग ने मानवता की सेवा व समर्पण तथा सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्य के तहत एक माह में 45 लाख रुपये की विभिन्न प्रकार की दवाईयां एकत्रित की हैं जिसमें मास्क व सैनिटाइजर भी शामिल थे। राज्य अध्यक्ष राजीव कंसल व फार्मा प्रकोष्ठ के संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने पिछले साल भी कोविड में लघु उद्योग भारती में अपना सराहनीय योगदान दिया था और इस साल भी उसी की तर्ज पर हमने यह योगदान दिया है। उन्होने कहा कि आशा है कि यह दवाईयां प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोविड व सामान्य रोगियों को रोगों से लडने में अहम भूमिका अदा करेंगी।