जूनियर अधिवक्ताओं की मदद को आगे आया उत्तराखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
85 जूनियर अधिवक्ताओं को हर माह 5500 रुपए आर्थिक सहायता मंजूर
नैनीताल। उत्तराखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कोविड काल में आर्थिक दुश्वारियां झेल रहे जूनियर अधिवक्ताओं की मदद को आगे आया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से गठित कमेटी ने 2015 के बाद के 85 जूनियर अधिवक्ताओं की सूची सौंप दी है। अब हाईकोर्ट बार इन 85 अधिवक्ताओं को प्रति अधिवक्ता 5500 रुपये आर्थिक सहायता देगी। जबकि 2010 से 2014 की अवधि के जूनियर अधिवक्ताओं से सहायता के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट में आवेदन करने को कहा गया है।
सोमवार को जूनियर अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के लिए बनी कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी नौटियाल जी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने रिपोर्ट सौपीं। कमेटी में रविंद्र बिष्ट, आलोक मेहरा, प्रभा नथानी,अतुल बहुगुणा शामिल थे। कमेटी ने चयनित 85 जूनियर अधिवक्ताओं की सूची उत्तराखंड हाई कोर्ट बार को सौंपी।
उत्तराखंड हाई कोर्ट बार ने पांच हजार पांच सौ रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही साथ कमेटी की सिफारिश के आधार पर 2010 से 2014 के जरूरतमंद अधिवक्ताओं से आर्थिक सहायता के लिए एप्लीकेशन मंगाए जाने की पैरवी की ।जिसे उत्तराखंड हाई कोर्ट बार ने स्वीकार करते हुए 10 जून 2021 तक सभी एप्लीकेशन कमेटी के पास उपलब्ध कराए जाने की बात कही। जिनको कमेटी जांच करने के बाद नामों की सूची उत्तराखंड हाई कोर्ट बार को 11 जून तक देगी।