श्रीगुरु माणिकनाथ धाम की धार्मिक यात्रा स्थगित
नई टिहरी। श्रीगुरु माणिकनाथ धाम को चारधाम यात्रा की तर्ज पर विकसित किये जाने के उद्देश्य से हर साल जून में माह में आयोजित होने वाली धार्मिक यात्रा एवं अनुष्ठान को इस वर्ष कोरोना संक्रमण चलते स्थगित किया गया है। श्रीगुरु माणिकनाथ धाम पौखाल के कोटी-मगरौ में हर साल जून माह में भव्य शोभा यात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होती थी। यात्रा में क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माणिकनाथ के दर्शनों के लिये में पहुंचते थे। श्रीगुरु माणिकनाथ तीर्थोत्थान समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश भट्ट ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण माणिकनाथ धाम की यात्रा को प्रतीकात्मक रखा गया है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष आगामी नौ जून से यात्रा की तिथि घोषित की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते यात्रा और धार्मिक अनुष्ठानों को प्रतीकात्मक रूप में संपन्न करवाया जाऐगा। इस दौरान धाम के रावल, पुजारी एवं पुरोहितों कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजन-हवन आदि संपन्न करेंगे।