उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 446 नए मामले

देहरादून। आज कोविड-19 के 446 नए मामले राज्य में आए हैं तथा आज 23 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है।

आज अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 6, चमोली में 23, चंपावत में 4, देहरादून में 121, हरिद्वार में 67, नैनीताल में 25, पौड़ी गढ़वाल में 20, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 54, उधम सिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 23 नए मामले आए हैं।

अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 334024 हो गई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 23 लोगों की मौत के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 6699 पहुंच गया है। आज विभिन्न अस्पतालों से 1580 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 16125 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।