05/06/2021
वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग

पिथौरागढ़। संविदा स्टाफ नर्सों ने 15 जून को आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा का विरोध किया है। स्वास्थ कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। जिला महिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर तैनात स्टाफ नर्सों ने कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल को वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। कहा कि कोरोना काल में दिन रात मरीजों की देखरेख करते हुए कई कर्मियों को पढऩे का बिल्कुल भी मौका नहीं मिल पाया है। फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की जाती है। उन्होंने परीक्षा को रद्द कर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग की है। इस दौरान राहुल सिंह, नईम, हिना, मंजुला, प्रियंका सिंह, ऊषा, मिताली, भावना सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।