द्वाराहाट: स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी प्रभावित, एनएचएम संविदा कर्मी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 3 जून से होम आइसोलेशन में
अल्मोड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एनएचएम संविदा कर्मी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। नाराज कर्मचारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वार्ता के बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर एनएचएम संविदा कर्मियों ने होम आइसोलेशन में जाने का ऐलान किया है। जनपद के एनएचएम संविदा कर्मी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 मई से काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। सरकार द्वारा सुध नहीं लेने पर एनएचएम संविदा कर्मियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ तपन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 3 जून 2021 से विकासखंड द्वाराहाट के समस्त एनएचएम कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने और विरोध प्रदर्शन करने में वीरेंद्र सिंह नेगी ब्लॉक अध्यक्ष, सीएस बिष्ट ब्लॉक उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह बिष्ट सचिव, चंदन सिंह नेगी कोषाध्यक्ष, जगदीश गिरी मीडिया प्रभारी, अजय तिवारी उपसचिव, कल्पना जोशी, मीनाक्षी भट्ट, योगेश भट्ट और ताराचंद ज्ञापन सौंपने में मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)