कुए की मिट्टी धसने से तीन की मौत

मुख्यमंत्री ने मुवाअजे की घोषणा की

सूरजपुर (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलें में शनिवार को मनरेगा के तहत चल रहे कुए की खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दब गए थे। रविवार को रेस्क्यू टीम द्वारा पूरी रात चले रेस्क्यू के बाद रविवार की सुबह जमीन मालिक का शव निकाला गया, जबकि 2 अन्य श्रमिकों का शव बाहर निकालने 5 जेसीबी मशीन से खुलाई चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुआं करीब 30 फिट गहरा खोदा जा चुका था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह आधी रात घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने मलबे में दबे श्रमिकों के परिजनों का ढांढस बंधाया। वहीं देर शाम से ही कलक्टर, एसपी, सीईओ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए , मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।