पुलिस ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी

रुडकी। पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के खाली बैग में दूसरी कंपनी का सस्ता सीमेंट भरने की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मौके पर 400 बैग सीमेंट के भरे हुए भी बरामद किए हैं। गुरुवार रात भगवानपुर पुलिस को पुहाना गांव में एक संदिग्ध स्थान पर ब्रांडेड कंपनियों के बैगों में नकली सीमेंट पैक किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। दो अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 400 बैग सीमेंट के भरे हुए बरामद किए। पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है । भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी गांव में नकली सीमेंट व ब्रांडेड कंपनियों के बैग में सीमेंट भरकर बेचे जाने के मामले दर्ज हो चुके हैं। चार माह पूर्व भी ब्रांडेड कंपनी के बैगों में सीमेंट भरे जाने का मामला संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।