विधायक चैंपियन ने किया 11 सडक़ों के निर्माण का लेाकार्पण और शिलान्यास
खानपुर में 2 महीने में 19 करोड़ के काम मंजूर: चैंपियन
रुडकी। खानपुर विधायक चैंपियन ने बुधवार को राज्य योजना के करीब चार करोड़ रुपये के बजट से बनने वाली कुल 11 सडक़ों के निर्माण का लेाकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 4 नगरीय और सात ग्रामीण क्षत्र की सडक़ें हैं। उन्होंने कोरोनाकाल के 2 माह में करीब उन्नीस करोड़ के काम स्वीकृत कराने का दावा भी किया। बुधवार को खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी विधानसभा के नगरीय क्षेत्र के आदर्श शिवाजी नगर में 29.50 लाख, ढंडेरा में लिंक मार्ग 22.90 लाख, राजविहार कॉलोनी में 71.50 लाख और 18 लाख की लागत से बनने वाली भंगेड़ी से जलालपुर तक की सडक़ों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने हज्जरपुर में 45 लाख, 49 लाख से हस्तमौली लिंक मार्ग, 19.80 लाख से दल्लावाला जोगावाला मार्ग, 47.5 लाख से पूरणपुर मिजऱ्ापुर मार्ग, 75 लाख से बालावाली में मिनी पुल, 13 लाख से कलसिया लिंक मार्ग और 9 लाख से नंदपुर लिंक मार्ग के निर्माण का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पिछले महीने वे 9 करोड़ की लागत से बनने वाली 13 सडक़ों का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं। इनसे अलग 5.55 करोड़ के विकास कार्यों के शासनादेश भी उनके प्रसताव पर जारी हो गया है। दावा किया कि दो महीने के भीतर खानपुर में करीब पौने उन्नीय करोड़ के काम मंजूर हो चुके हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी सिंह, कुंवर दिव्य प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, सुंदर सिंह, प्रधान विरेंद्र सिंह, सचिन चौधरी, रणवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।