
देहरादून। उत्तराखंड में आज 2991 नए मामले कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आए वहीं प्रदेश में आज मौतों की संख्या कम हुई है। आज केवल 53 मौतें प्रदेश में हुई हैं, वहीं प्रदेश में 4854 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं। आज आये मामलों में देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी गढ़वाल में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी गढ़वाल में 196, उधम सिंह नगर में 815, उत्तरकाशी में 79, चंपावत में 28, चमोली में 175, बागेश्वर में 68 और अल्मोड़ा में 149 नए मामले सामने आए हैं।