होम आइसोलेटेड मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी का दिया प्रशिक्षण
देहरादून। चिह्नित जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को कोरोना संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की राज्य नोडल अधिकारी सविन बंसल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि शनिवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। घर पर रोगियों को सही स्वास्थ्य जानकारी प्रदान किए जाने के लिए विभाग ने मेडिकल काउंसलर व जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों के 350 मेडिकल काउंसलर एवं प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। यह प्रशिक्षण राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शिव कुमार की ओर से दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत यह सभी मेडिकल काउंसलर उनके जनपदों में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों से निरंतर संपर्क करेंगे व उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। यदि कोई भी खतरे के संकेत दिखाई देखते हैं तो उस व्यक्ति को शीघ्र ही एंबुलेंस सेवा से निकटवर्ती कोविड-19 चिकित्सा देखभाल केंद्र पर भेज दिया जाएगा।