जल्द ही शुरू होगा फिर से राज्य में टीकाकरण
देहरादून। उत्तराखंड में 45 साल से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण की रफ्तार पिछले कुछ दिन से सुस्त पड़ी है। ज्यादातर केंद्रों पर इस आयुवर्ग का टीकाकरण बंद है और प्रदेशभर में कुछ चुनिंदा जगह ही टीका लग पा रहा है। ऐसे में टीकाकरण के लिए जनसामान्य को खासी मुश्किल उठानी पड़ रही है। पर सप्ताह शुरू होते-होते इस समस्या से राहत मिलती दिख रही है। राज्य को केंद्र से वैक्सीन की 1.37 लाख खुराक सोमवार-मंगलवार तक मिल जाएंगी, जिसके बाद अभियान फिर पहले की तरह संचालित किया जा सकेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. सरोज नैथानी के अनुसार, 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीन की नई खेप एकाध दिन में उपलब्ध हो जाएगी। इस संदर्भ में केंद्र से ई-मेल प्राप्त हो गई है। उन्होंने माना कि वैक्सीन की कम उपलब्धता की वजह से इस आयुवर्ग के टीकाकरण में अड़चन आई हैं। स्टॉक सीमित होने के कारण रविवार भी भी सीमित संख्या में टीकाकरण किया जा सकेगा, पर अगले सप्ताह फिर स्थिति सामान्य हो जाएगी।
प्रदेश में 30,327 आम नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 20 हजार, 190 लोग 18-44 वर्ष के हैं। ऐसे में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में केवल 10137 व्यक्तियों को ही वैक्सीन लग पाई है। एक दिन पहले यह संख्या 9728 थी।