उधारी नहीं चुकाने पर मारी थी सोनू को गोली
रुडकी। उधारी नहीं चुकाने पर युवक सोनू को गोली मारने के मुख्य आरोपी उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमले में सोनू की जान बच गई थी। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। पुलिस दूसरे साथी की तलाश कर रही है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर कुन्हारी निवासी सोनू सैनी को दो अगस्त को मोहित उर्फ काका और रोहित निवासी इस्माइलपुर ने फोन कर सीमेंट फैक्ट्री के पास बुलाया था। उस वक्त वहां पार्टी चल रही थी। मोहित उर्फ काका ने सोनू से उधार में दिए 21 हजार रुपये वापस दोने को कहा। लेनदेन को लेकर मौके पर विवाद हो गया था। मामला बढऩे पर मोहित ने देशी तमंचे से सोनू पर फायर झोंक दिया। संतुलन बिगडऩे से गोली सोनू के पैर में जा लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। शोर शराबा होने पर मोहित और उसका भाई रोहित घटनास्थल से फरार हो गए थे। सोनू को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। एसएसपी ने बताया कि मोहित ने सोनू को लेनदेन विवाद को लेकर गोली मारी थी। घटनास्थल पर मोहित उर्फ काका का भाई रोहित भी मौजूद था। रोहित के संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेमेंद्र सिंह नेगी, अभिनव शर्मा, लोकपाल परमार, सुनील कुमार और उत्तम सिंह शामिल रहे।