किराये को लेकर निर्णय न लिया तो होंगे चार पहिये जाम
चमोली। कोविड-19 के चलते वाहनों में 50प्रतिशत सवारी ले जाने व किराया न बढ़ाने के शासन के जारी नए निर्देशों के विरोध का रविवार को खासा असर देखा गया इस दौरान ग्रामीण सहित नगरीय क्षेत्र में बड़े व छोटे वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहा जिससे दूर-दराज क्षेत्रों से ग्रामीण आवश्यक वस्तुओं की खरीद को बाजार तक नही पहुंच सके। पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन नवानी, रूपकुंड ट्रैवल्स के भूपाल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही बड़े वाहनों की नियमित सेवा चरमराई हुई थी अब सरकार से जारी नियम से वाहनों का संचालन बंद करना पड़ रहा है। टैक्सी मैक्सी संघ के मदन मोहन नवानी ने कहा आगामी चार मई तक यदि सरकार पूर्ववत व्यवस्था को लागू करने का आदेश निर्गत नही करती है तो वाहनों में 50 प्रतिशत सवारी व दोगुना किराया को लेकर छोटे वाहनों का संचालन सभी रूटों पर बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह जीएमओ व रूपकुंड लि. कंपनी ने भी अपनी नियमित रूप से संचालित होने वाली सेवाएं सवारियों के न मिलने व शासन से जारी नियमों के विरोध में संचालित न करने का फैसला लेते कहा कि अब शीघ्र ही सभी वाहन संचालक अपने परमिट आरटीओ कार्यालय में जमा करेंगे।