रानीखेत तहसील में यह क्षेत्र बना माइक्रो कन्टेनमेंट जोन
अल्मोड़ा/ रानीखेत।
संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडे ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल को ग्राम गंगोड़ा तहसील रानीखेत में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम गंगोड़ा में 36 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई जिसमें आज दिनांक 1 मई को 22 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ग्राम गंगोड़ा के भागरमाली बस्ती में निवासरत उक्त व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु ग्राम गंगोड़ा के भागरमाली बस्ती जिसमें कुल 11 परिवार निवास करते हैं, को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया ग्राम गंगोडा के भागरमाली बस्ती में निवासरत पूर्व में खेत, पश्चिम में ग्राम गंगोरा का रास्ता, उत्तर में खेत, व दक्षिण में खेत स्थित है। इस माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर व बस्ती में निवासरत परिवारों को बाहर आवाजाही निषिद्ध की गई है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया माइक्रो कंटेनमेंट जोन में विभिन्न रास्तों में बैरिकेटिंग व निवासरत व्यक्तियों के लिए खाद्यान्न सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं हेतु बीडीओ ताड़ीखेत को व राजस्व उपनिरीक्षक मावड़ा को जिम्मेदारी दी गई है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बाहरी व्यक्तियों एवं निवासरत व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए होमगार्ड की तैनाती की गई है। तथा उक्त व्यक्तियों के स्वास्थ्य निगरानी रखने एवं उपचार का दायित्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ताड़ीखेत का होगा।