नासिर हत्याकांड में नया मोड़ ..रिश्तेदारों पर ठहरी शक की सुई
काशीपुर। नासिर हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। 12 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ के बाद शक की सुई अब नासिर के रिश्तेदारों पर जाकर ठहर गई है। पुलिस के सामने अब रिश्तेदारों से पूछताछ करने की चुनौती है। 23 अप्रैल की सुबह लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी नासिर हुसैन का शव उसके घर में ही झोपड़ी में लटका मिला था। शुरुआत में पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही थी। क्योंकि नासिर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। नासिर के भाइयों में से एक भाई हत्या की आशंका जता रहा था, लेकिन हत्या क्यों और किसने की होगी इस संबंध में वह कुछ भी नहीं कह पा रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सब चौंक गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई और पता चला कि नासिर ने फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की बल्कि गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले को हत्या मानकर जांच शुरू की। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की। प्रतिदिन लोगों को बुलाकर और उनके पास जाकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल शक की सुई नासिर के कुछ रिश्तेदारों पर ठहर गई है। हालांकि रिश्तेदारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है। मामले में कुछ लोग चश्मदीद हो सकते हैं ऐसा पुलिस को शक है, लेकिन फिलहाल कोई चश्मदीद पुलिस को नहीं मिला है।