बुलेट बेचने के नाम पर सैन्य कर्मी से ठगी
रुडक़ी। बुलेट बेचने का झांसा देकर सैन्य कर्मी से 93578 रुपये ठग लिए। पुलिस ने साइबर ठग महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सिविल लाइंस कोतवाली को तहरीर पूरन बाबा मंदिर निकट सोत मोहल्ला निवासी लोकेश ने बताया कि वह मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और सैन्य कर्मी है। सितंबर 2020 में वाटर स्पोर्ट कैंप के लिए रुडक़ी आया था। मार्च 2021 में बाइक खरीदने के लिए सोशल साइट का सहारा लिया था। इस बीच लीजा नाम की महिला ने फोन कर बताया कि वह देहरादून की रहने वाली है और पति सैन्य कर्मी है। उनके पास एक बुलेट है जिसको वह बेचना चाहती हैं। झांसा देकर खाते में 78778 रुपए फोन पे से ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद फोन रिसीव करना बंद कर दिया। कस्टमर केयर को फोन किया था वहां पर भी ठगी हो गई। खाते से दोबारा 14800 रुपए निकाल लिए गए। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि सैन्य कर्मी के खाते से 93578 रुपए साइबर ठगी कर निकाले गए है। देहरादून निवासी लीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस नंबर से बात हुई और जो नंबर रकम ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया गया उसकी डिटेल खंगालनी शुरू कर दी गई है।