कुंभ आयोजन की मरकज से तुलना गलत: तीरथ 

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के आयोजन की तुलना दिल्ली में पिछले साल हुए मरकज के कार्यक्रम से नहीं की जा सकती। मरकज के कार्यक्रम को भी कोरोना के प्रसार की वजह बताने पर सीएम ने कहा कि यह तुलना बिलकुल भी ठीक नहीं है। मरकज का कार्यक्रम एक सीमित स्थान पर एक इमारत के भीतर था। वहां लोगों के रहने-सहने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। एक ही बिस्तर में कई कई लोग लेटे रहते थे। जबकि कुंभ का आयोजन खुले परिसर में आयोजन हो रहा है। कुंभ मेले के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। उनका कहना है कि कुंभ का आयोजन गंगा जी के पास हो रहा है। गंगा जी का आर्शीवाद लेकर सभी लोग लौट रहे हैं।
तीरथ ने कहा कि मां गंगा की पवित्रता और आशीर्वाद से कोरोना नहीं होगा लेकिन बचाव जरूरी है। सोमवार हरिद्वार में हुए शाही स्नान पर सीएम तीरथ ने कहा कि शाही स्नान के दौरान कोविड 19 के लिए तय सुरक्षा मानकों का शतप्रतिशत पालन कराया गया है। सीएम ने कहा कि कुंभ का आयेाजन केंद्र की स्वास्थ्य गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। कुंभ स्नान को आए 28 से 30 लाख लोगों आरटीपीसीआर जांच किस प्रकार की गई और मानकों का पालन किस प्रकार कराया गया है ? सीएम ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पूरे मनोयोग से पालन कराया गया है। कुंभ का आयोजन खुले परिसर में हो रहा है। हरिद्वार में ही 16 घाट है। हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश में भी श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।
शेयर करें..