बधाई अल्मोड़ा: डॉo प्रभाकर जोशी को मिला इनोवेटिव टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में राoइoकाo स्यालीधार में प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद पर कार्यरत डॉo प्रभाकर जोशी को आज सायं घोषित एशियन एजुकेशन अवार्ड 2021 में इनोवेटिव टीचर ऑफ द ईयर कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया है।
एशियाई देशों में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों हेतु यह पुरस्कार दिया गया है। नगर के रानीधारा मोहल्ले के निवासी डॉo जोशी पिछले कई वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।
कोविड 19 के प्रकोप के चलते इस वर्ष एशियन एजुकेशन अवार्ड शो 2021 का माइक्रोसॉफ्ट टीम के द्वारा वर्चुअल प्रसारण किया गया। डॉo प्रभाकर जोशी ने अपनी इस उपलब्धि को अपने छात्र छात्राओं को समर्पित किया है।
विगत माह चले फाइनल ज्यूरी क्वेश्चनयर राउंड के बाद अंतिम विजेताओं का चयन किया गया था। कोविड 19 के प्रकोप के चलते इस वर्ष एशियन एजुकेशन अवार्ड शो 2021 का माइक्रोसॉफ्ट टीम के द्वारा वर्चुअल प्रसारण किया गया। डॉ o प्रभाकर जोशी ने अपनी इस उपलब्धि को अपने छात्र छात्राओं को समर्पित किया है।