युवक पर नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप
रुडकी। परीक्षा देने गई नाबालिग छात्रा का एक युवक ने विद्यालय गेट के बाहर से अपहरण कर लिया गया। पीडि़त परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लंढौरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय नातिन कक्षा 11 की छात्रा है। सात अप्रैल को वह अपनी अंतिम परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि जैसे ही वह विद्यालय के गेट पर पहुंची तो पहले से ही वहां पर मौजूद एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठा लिया तथा अपहरण कर अपने साथ ले गया। काफी समय तक जब छात्रा वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की। विद्यालय जाकर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि छात्रा उस दिन परीक्षा में शामिल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने उसकी छानबीन की। पता चला कि एक युवक विद्यालय गेट से ही उसे बाइक पर बैठा कर ले गया था। पता चला कि आरोपित युवक रितिक रुडक़ी ग्राम जौरासी का रहने वाला है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।