05/04/2021
होमगार्ड के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
मुरादाबाद | नगर के आसरा कॉलोनी निवासी होमगार्ड के बेटे ने सोमवार शाम फांसी पर लटक कर जान दे दी। पांच माह पूर्व मां की मौत के बाद से युवक लगातार डिप्रेशन में चल रहा था।
नगर के असरा कॉलोनी निवासी शिशुपाल शर्मा होमगार्ड के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा ऋषभ पत्नी और बच्चों के साथ मुरादाबाद में रहता है। दोनों छोटे बेटे यश कुमार और मनीष कुमार शर्मा पिता के साथ आसरा कॉलोनी में रहते थे। लगभग पांच माह पहले बीमारी से यश कुमार की मां की मौत हो गई थी। यश कुमार अपनी मां से बेहद प्यार करता था। मां की मौत से वह डिप्रेशन में रहने लगा। सोमवार शाम किसी समय यश कुमार ने आसरा कॉलोनी स्थित अपने आवास पर कमरे में बंद होकर गमछे से फांसी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया। शाम लगभग 6:00 बजे शिशुपाल होमगार्ड अपनी ड्यूटी से वापस लौटा तो छोटे बेटे मनीष को बुलाकर मकान का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन, भीतर से दरवाजा बंद होने की वजह से नहीं खुला। धक्का मारकर दरवाजा खोला तो बेटे को फांसी पर लटका देख शिशुपाल और मनीष की चीख निकल गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। युवक को आनन-फानन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।