
नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में सुबह आग लग गई, जिसके बाद 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल की नौ गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की मदद से करीब 50 मरीजों को फौरन अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया।