लगातार कारोना मरीजों की बढ़ोत्तरी के बावजूद भी लापरवाही जारी
बागेश्वर। जिले में कारोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लापरवाही भी नहीं रुक रही है। नियम तोडऩे वालों में भी पुलिस की कार्रवाई का भी खौफ नहीं दिख रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शवदाह में 20 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है। सैकड़ों लोग शवदाह को पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में 146 पहुंच गई है। शुरूआती दौर में बाहर से आने वाले लोग संक्रमित थे, लेकिन अब स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। जब कोरोना के रोगी कम थे तब तक पुलिस से लेकर अन्य संगठन लोगों को जागरूक करने में लगे थे। अब मामले बढ़ गए हैं। सभी लोगों को उन्हीं के हाल पर छोड़ा जा रहा है। जिले में मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग भी बेखौफ हैं। दुकानों के आगे बनाए गए गोलों में खड़े होकर कोई भी सामन खरीदते नहीं दिखाई दे रहा है। यहां तक की दुकानदार भी इस ओर कोई पहल नहीं कर रहा है। हर किसी को अपने कारोबार और नौकरी की चिंता सता रही है। कोरोना काल में पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन लोग चालान की राशि भरकर खुश हैं। यदि लोग इसी तरह लापरवाह बने रहे तो इसका अंजाम भी भयावह होगा। मंदिर बंद हैं, लेकिन घरों में होने वाली शिवार्चन पूजा में लोगों के यहां खासी भीड़ उमड़ रही है। पुलिस ने जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने में 468, मास्क न पहनने पर 4801, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 87 और लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 160 लोगों के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की है।