विवाहिता को नवजात शिशु सहित बंधक बनाया

रुडकी। विवाहिता को उसके नवजात शिशु के साथ बंधक बनाने तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने पति, ससुर तथा अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर ढाढेकी निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी रेहान के साथ हुई थी। आरोप है कि रेहान ने उसकी बिना मर्जी के दिल्ली निवासी किसी महिला से दूसरी शादी कर ली इसके बाद वह उसे तथा उसके नवजात बच्चे को किसी भी तरह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। पीडि़ता का कहना है कि कई दिन पहले वह अपने माता-पिता के घर से अपने ससुराल अकबरपुर गांव में आई थी। जहां पर उसे तथा उसके बच्चे को ससुराल पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया उसको भूखा प्यासा रखा गया उसके नवजात शिशु को भी दूध पिलाने की अनुमति नहीं दी गई। पीडि़ता का आरोप है कि कई लोगों द्वारा कमरे में बंद उसके साथ अश्लील हरकतें की गई तथा उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में जब उसने शुक्रवार की शाम किसी प्रकार अपने मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे बंधन मुक्त कराया। साथ ही जब वह पुलिस को अपने बयान दर्ज करा रही थी तो आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ एक बार फिर उसे बंधक बना लिया था। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित महिला के ससुर इलियास, पति रेहान के अलावा सास रईसन, इरफान, ताज, सुलेमान, समद, अब्दुल, सौराब, आलम, सहरान, भूरा तथा अफजाल निवासी ग्राम अकबरपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि मामला अति गंभीर है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।